गरियाबंद: गरियाबंद में नाबालिग को अगवा कर ले जाने वाले युवक को देवभोग पुलिस ने बालोद जिले के दल्लीराजहरा से गिरफ्तार कर लिया है. कुम्हडईखुर्द का रहने वाला आरोपी निरंजन सोनी बेंगलुरु जाने की तैयारी कर रहा था.
इससे पहले ही मुखबिर की सुचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है, फिलहाल पुलिस ने नाबालिग को आरोपी के कब्जे से परिजनों के हवाले कर लिया है और आरोपी को जेल भेज दिया है.
सांस्कृतिक कार्यक्रम से लड़के ने नाबालिग को भगाया पढ़े: धान खरीदी की तारीख बढ़ाने पर सरकार के खिलाफ भाजपा का आंदोलन
बता दें कि 1 महीने पूर्व रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने निकली नाबालिग लड़की को आरोपी अपने साथ ले गया था, जिसके बाद लड़की के माता-पिता ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. लंबे समय तक स्विच ऑफ रहने के बाद जैसे ही उनके फोन ऑन हुए, पुलिस लोकेशन के आधार पर दल्ली राजहरा पहुंच गई और रेलवे स्टेशन पर बेंगलुरू भागते समय युवक को गिरफ्तार कर लिया.