गरियाबंद: त्रिवेणी संगम में एक साधु की लाश मिली है. मृतक साधु का नाम फगवाराम बताया जा रहा है. फगवाराम राजिम के बूढ़ादेव मंदिर का पुजारी था. घटना के कारण का खुलासा अभी तक नही हो पाया है.
त्रिवेणी संगम में तैरती मिली एक साधु की लाश - Death by drowning
15 दिन तक चलने वाले राजिम पुन्नी मेले के त्रिवेणी संगम में साधु की लाश मिली है. बताया जा रहा है कि साधु बूढ़ादेव मंदिर का पुजारी था.
साधु की लाश
पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पर जुटी है पिछले साल भी त्रिवेणी में एक बच्ची की डूबने से मौत हो गई थी. 9 फरवरी से राजिम माघी पुन्नी मेला शुरू हुआ था. 15 दिन तक चलने वाले इस मेले की छत्तीसगढ़ में एक अलग ही पहचान है. इस मेले में न केवल प्रदेश के श्रद्धालु बल्कि देश-विदेश के श्रद्धालु भी शामिल होते हैं