छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

त्रिवेणी संगम में तैरती मिली एक साधु की लाश - Death by drowning

15 दिन तक चलने वाले राजिम पुन्नी मेले के त्रिवेणी संगम में साधु की लाश मिली है. बताया जा रहा है कि साधु बूढ़ादेव मंदिर का पुजारी था.

Body of a monk found floating in Triveni Sangam
साधु की लाश

By

Published : Feb 16, 2020, 12:55 PM IST

गरियाबंद: त्रिवेणी संगम में एक साधु की लाश मिली है. मृतक साधु का नाम फगवाराम बताया जा रहा है. फगवाराम राजिम के बूढ़ादेव मंदिर का पुजारी था. घटना के कारण का खुलासा अभी तक नही हो पाया है.

पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पर जुटी है पिछले साल भी त्रिवेणी में एक बच्ची की डूबने से मौत हो गई थी. 9 फरवरी से राजिम माघी पुन्नी मेला शुरू हुआ था. 15 दिन तक चलने वाले इस मेले की छत्तीसगढ़ में एक अलग ही पहचान है. इस मेले में न केवल प्रदेश के श्रद्धालु बल्कि देश-विदेश के श्रद्धालु भी शामिल होते हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details