गरियाबंद : छत्तीसगढ़ में 18+ वैक्सीनेशन की प्रक्रिया रोक दी गई है. इसके विरोध में भाजपा युवा मोर्चा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने जा रही है. शुक्रवार को भाजयुमो कार्यकर्ता अपने घर के बाहर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. सोशल मीडिया के जरिए युवा मोर्चा इस मुद्दे पर सरकार को घेरने का प्रयास करेगी. भाजयुमो ने आज ब्लैक डे मनाने की घोषणा की है. गरियाबंद जिले के भाजयुमो सदस्य इसमें हिस्सा लेंगे.
18+ वैक्सीनेशन रोकने खिलाफ BJYM का प्रदर्शन - Corona vaccination in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में 18+ वैक्सीनेशन स्थगित किए जाने का भाजयुमो विरोध कर रही है. आज भाजयुमो के सदस्य प्रदेश में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. भाजयुमो में आज ब्लैक डे मनाए जाने की घोषणा की है.
भाजयुमो प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख राजिम के विकास साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि 'केंद्र की नरेन्द्र मोदी की सरकार ने बुजुर्गों के साथ-साथ युवाओं का भी ध्यान रखते हुए 18 साल के ऊपर के सभी लोगों के लिए टीकाकरण 1 मई से प्रारंभ करने की अनुमति दी है. छत्तीसगढ़ में भी टीकाकरण का महाअभियान शुरू होना था, लेकिन राज्य की कांग्रेस सरकार इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है. टीकाकरण में भेदभाव करते हुए नए-नए नियम बनाए गए. जबकि टीकाकरण का कार्य सभी वर्गों के लिए होना था.
ब्लैक डे मनाएंगे कार्यकर्ता
सरकार ने अब आदेश निकालकर टीकाकरण स्थगित किये जाने का फरमान जारी किया है. इस फैसले से छत्तीसगढ़ के युवाओं में सरकार के इस निर्णय के प्रति नाराजगी है. प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भारतीय जनता युवा मोर्चा का प्रत्येक कार्यकर्ता अपने घरों के बाहर कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करते हुए सोशल मीडिया में टीकाकरण को रोकने के विरोध में ब्लैक डे मनाएगा साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार से ये मांग की जाएगी कि केंद्र द्वारा जो 18 वर्ष के ऊपर के लोगों का टीकाकरण का आदेश हुआ है. उसे तत्काल बिना भेदभाव के प्रारंभ किया जाए. भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रत्येक कार्यकर्ता प्रदेश पदाधिकारी से लेकर बूथ लेवल तक का कायकर्ता ब्लैक डे मनाएंगे.'