छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मिशन 2023 में जुटी बीजेपी: कार्यकर्ताओं को किया गया रिचार्ज - chhattisgarh news

गरियाबंद में भाजपा के जिला स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों ने जिला स्तर के कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया. इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगले चुनाव में बीजेपी की सरकार बनना निश्चित है.

BJP workers recharged for Mission 2023 in chhattisgarh
मिशन 2023 के लिए जुटी बीजेपी

By

Published : Jan 19, 2021, 6:53 PM IST

गरियाबंद: भाजपा के जिला स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों ने जिला स्तर के कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया. पदाधिकारियों ने कहा कि जनता बघेल सरकार से त्रस्त है. उन्होंने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में जीत के लिए अभी से ही जुटना होगा. इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगले चुनाव में बीजेपी की सरकार बनना निश्चित है.

मिशन 2023 के लिए जुटी बीजेपी

सड़क की लड़ाई लड़ने को तैयार बीजेपी

इस बैठक में भाजपा संगठन महामंत्री पवन साय ने कहा कि राज्य सरकार के खिलाफ धान खरीदी में वादाखिलाफी और विभिन्न मुद्दों को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं को सड़क की लड़ाई लड़नी है. उन्होंने कहा कि दो साल में छत्तीसगढ़ का विकास थम गया है. इसके अलावा संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए भी आंदोलन की जरूरत महसूस हो रही है. साय ने बताया कि 22 जनवरी को जिला स्तर पर होने वाले आंदोलन में भाजपा कार्यकर्ता बढ़-चढ़कर भाग लेंगे.

मुंगेली: बीजेपी की सत्ता वापसी की उम्मीद पर कांग्रेस ने ली चुटकी

राम मंदिर निर्माण पर हुई चर्चा

उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए राम मंदिर बनना प्रशस्त हो गया है. इसके निर्माण को लेकर सबकी सहभागिता जरूरी है. छत्तीसगढ़ की पावन धरती भगवान राम का ननिहाल है, इसलिए यहां की माटी का विशेष संबंध है. छत्तीसगढ़ के लिए राममंदिर का निर्माण पूरी तरह से स्वाभिमान और आस्था से जुड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए हम सबको समर्पण राशि का योगदान करना होगा.

मिशन 2023 की प्लानिंग में जुटे कार्यकर्ता

इस मौके पर प्रदेश महामंत्री भूपेन्द्र सवन्नी ने कांग्रेस सरकार के दो वर्षों के कार्यकाल को फर्जी बताया. साथ ही कार्यकर्ताओं से अपील की है कि सरकार की विफलताओं को लेकर प्रभावशाली ढंग से प्रदर्शन किया जाए. उन्होंने कहा कि चुनावी घोषणा पत्र में जो भी वादे कांग्रेस ने किए थे, वो पूरे नहीं हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details