गरियाबंद: प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य केदार गुप्ता गरियाबंद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से किसानों की समस्या को लेकर चर्चा की. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसान काफी परेशान हैं. प्रदेश में किसानों की समस्याओं और विभिन्न मुद्दों को लेकर बीजेपी 22 जनवरी को जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करेगी. साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा कलेक्ट्रेट का भी घेराव किया जाएगा.
22 जनवरी को भाजपा करेगी कलेक्ट्रेट का घेराव बारदाना केवल बहाना
जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन के लेकर बड़े पैमाने पर बीजेपी कार्यकर्ता शामिल होंगे. प्रेस वार्ता के दौरान केदार गुप्ता ने छत्तीसगढ़ के किसानों की परेशानियों की लंबी लिस्ट गिनवाई है. केदार गुप्ता ने भूपेश सराकर पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि यह सरकार किसानों के साथ लगातार अन्याय कर रही है. केदार गुप्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार बारदाने का बहाना बना कर किसानों को परेशान कर रही है.
'विश्वासघात का रिकॉर्ड बना रही भूपेश सरकार'
राज्य सरकार ने 2 सालों में 27 हजार करोड़ रुपये का लिया लोन
केदार गुप्ता ने आगे कहा कि प्रदेश सरकार 2 सालों में 27 हजार करोड़ रुपये का लोन ले चुकी है, जिसका भार आम नागरिकों पर पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि धान का कटोरा कहलाने वाला यह प्रदेश कर्ज में पूरी तरह से डूब चुका है. उन्होंने आगे कहा कि जो किसान केंद्र सरकार के लाए गए कृषि कानून का विरोध कर रहे हैं, उनकी समस्या जल्द से जल्द हल होगी.
पेट्रोल-डीजल के दाम अंतर्राष्ट्रीय बाजार पर हैं निर्भर
पेट्रोल डीजल के बढ़ते रेट को लेकर उन्होंने कहा कि यह अंतर्राष्ट्रीय बाजार के भाव पर निर्भर करता है. केदार गुप्ता ने किसानों को खालिस्तानी और आतंकवादी कहे जाने पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि किसान तो किसान होता है, लेकिन ये बात सच है कि कुछ लोग वहां पकड़े गए हैं जो आतंकवादी सर्मथक हैं.