गरियाबंद : चुनाव परिणाम आने से पहले ही भाजपा ने बागियों के खिलाफ कार्रवाई की है. 34 बागी नेताओं को 6 साल के लिए निष्कासित किया है. भाजपा के जिलाध्यक्ष राजेश साहू ने सूची सौंपते हुए बताया कि, 'प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने इन बागियों को पार्टी से निष्कासित किया है'. उन्होंने ये भी कहा कि, 'इन बागी प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करने वालों की भी सूची तैयार की जा रही है, जिस पर पार्टी का उच्च कार्यालय फैसला करेगी.
बता दें कि बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने बागी नेताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्षों के लिए निष्कासित किया है. निष्कासित होने वाले बागी भाजपाइयों में गरियाबंद नगर पालिका से 4, राजिम से 11, फिंगेश्वर से 11 और छुरा से 8 प्रत्याशी शामिल हैं.
ये हैं निष्कासित बागी प्रत्याशी-