छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद: बीजेपी ने धान खरीदी के मुद्दे पर कांग्रेस सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन - गरियाबंद में धरना प्रदर्शन

गरियाबंद में किसानों के मुद्दों पर बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. 1 हजार के करीब बीजेपी कार्यकर्ता शामिल हुए. पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, नवागढ़ विधायक डमरुधर पुजारी भी प्रदर्शन में शामिल हुए.

bjp protests against Congress government
कांग्रेस सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

By

Published : Jan 23, 2021, 2:16 AM IST

गरियाबंद:किसानों के विभिन्न मुद्दों को लेकर शुक्रवार को बीजेपी ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्रदर्शन किया. गरियाबंद में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट घेरने का प्रयास किया. हजारों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और नेता प्रदर्शन में शामिल हुए. भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किए गए थे. प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं को रोककर अस्थाई जेल के रूप में सरस्वती शिशु मंदिर ले जाया गया.

कांग्रेस सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

पढ़ें:लंबे समय बाद बड़ा प्रदर्शन कर भाजपा ने विपक्ष के रूप में दर्ज कराई मौजूदगी

बीजेपी नेताओं ने कहा कि भूपेश सरकार किसानों को छलने का काम कर रही है. सरकार को किसान का दर्द नहीं दिख रहा है. प्रदर्शन का प्रमुख रूप से पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, नवागढ़ विधायक डमरुधर पुजारी, पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी, पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्वेता शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन मिलेशवरी साहू, जिला भाजपा अध्यक्ष राजेश साहू ने नेतृत्व किया.

पढे़ं:रायगढ़: भूपेश सरकार के खिलाफ बीजेपी का हल्ला बोल

धरना प्रदर्शन के दौरान बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव करने के लिए रैली निकाली थी. पुलिस ने उन्हें रोक लिया. करीब 1 हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने पुलिस को गिरफ्तारी दी. पुलिस और बीजेपी नेताओं के बीच काफी देर तक धक्का- मुक्की भी होती रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details