गरियाबंद:छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार (bhupesh government) 17 जून को अपना ढाई साल पूरा करने जा रही है. बीजेपी 'भूपेश सरकार जवाब दो, ढाई साल का हिसाब दो' के मुद्दे के साथ सरकार की नाकामियां गिना रही है. शनिवार को अपेक्स बैंक के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज (bjp leader ashok bajaj) गरियाबंद पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता इस ढाई साल में उदास, निराश और हताश है. अपने आपको ठगा महसूस कर रही है.
'केंद्र सरकार की योजना है गोधन न्याय योजना'
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अशोक बजाज ने कहा कि गोधन न्याय योजना न कोई योजना है और न ही बजट में कोई प्रावधान है. यह केंद्र सरकार की गोवर्धन योजना का ही बदला हुआ रूप है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी 2018 को इस योजना की घोषणा की थी. इस योजना के अंतर्गत गोबर का समुचित उपयोग हो, इससे गोबर गैंस, कंपोस्ट खाद और स्वच्छता बनी रहे. इसके लिए स्वच्छ भारत मिशन में इस गोवर्धन योजना को मर्ज किया गया था. उन्होंने बताया कि यह केंद्र सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना है. इसका लाभ छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि पूरा देश ले रहा है. इस योजनांतर्गत जो संयंत्र लगा रहे हैं, उन्हें केंद्र सरकार से अनुदान राशि दी जा रही है, जो कि गोबर की खरीदी कर रहे हैं.
भाजपा शासन काल में स्वीकृत कामों का फीता काट रही है कांग्रेस- प्रेम प्रकाश पांडेय
'प्रदेश में विकास कार्य पड़े हैं ठप'