गरियाबंद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व वाली केंद्र की भाजपा सरकार के 30 मई को लगातार सात साल पूरे हो गए. इस अवसर पर बीजेपी देश के एक लाख गांव में कोरोना से संबंधित विशेष राहत और बचाव अभियान चलाएगी. इस दौरान पार्टी कोई समारोह आयोजित नहीं करेगी और उसके सभी कार्यकर्ता सेवा कार्य में जुटेंगे. इसके लिए केंद्रीय नेताओं से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय की गई है. अभियान के तहत सोमवार को गरियाबंद में भाजपा ने हॉस्पिटल जाकर कोरोना वॉरियर्स का किया सम्मान किया. वहीं जरूरतमंदों को सूखा राशन का वितरण किया. इस दौरान एक ही दिन में 13 मास्क भी बांटे.
नगर पालिका के वार्डों पर पहुंचकर बांटे राशन-मास्क
सेवा ही संगठन अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय नगर पालिका गरियाबंद के विभिन्न वार्डों में जाकर जरूरतमंदों को सूखा राशन और मास्क बांटे. भाजपा के जिला महामंत्री और प्रभारी अनिल चंद्राकर, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने कई वार्डों में कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे. केंद्र सरकार के 7 साल पूरे होने पर सेवा कार्य करते हुए सूखा राशन का पैकेट के अलावा मास्क का भी वितरण किया. इसके अलावा ग्राम आमदी (म) में सामान बांटे.