छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद: नेताजी की जयंती पर शहीदों के परिजनों का किया गया सम्मान - नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर शहर के युवाओं ने शहीदों के परिजनों का सम्मान किया.

birth anniversary of Subhash Chandra Bose celebrated in gariaband
शहीदों के परिजनों का सम्मान

By

Published : Jan 24, 2020, 7:54 AM IST

गरियाबंद:नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई. गरियाबंद के सुभाष चौक पर उन्हें याद करते हुए इलाके के युवा हर साल उनकी जयंती पर अलग-अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित करते हैं. इस बार कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में नेताओं की बजाए शहीदों के परिजनों को बुलाया गया था.

शहीदों के परिजनों का सम्मान

सुभाष चौक पर नेताजी के जयंती के अवसर पर शहीदों के परिजनों का सम्मान किया गया. इस अवसर पर सम्मान पाकर शहीदों के परिजन भावुक हो गए. वहीं कार्यक्रम में देशभक्ति गीत-संगीत और प्रस्तुतियों ने समां बांधे रखा.

आयोजन करने वाले युवाओं का कहना है कि नेताजी के बारे में आने वाली पीढ़ी को बताने के लिए हर साल इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. हर साल नए युवाओं को इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी दी जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details