गरियाबंद: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आदिवासी गोंड समाज के महाधिवेशन में शामिल होने गरियाबंद जिले के बोडराबांधा पहुंचे. मुख्यमंत्री का स्वागत पारंपरिक आदिवासी नृत्य से हुआ. सीएम ने बूढ़ादेव और पारंपरिक तीर धनुष की पूजा भी की. भूपेश बघेल ने आदिवासी समाज की मांग पर सामाजिक भवन के लिए 1 करोड़ 7 लाख रुपये देने की घोषणा की. खैरागढ़ विधानसभा चुनाव में शानदार जीत को लेकर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि 2023 के लिए पूरी मुस्तैदी से जुटना है. हमें हमारा ही रिकॉर्ड तोड़ना है'. (Bhupesh Baghel Gariaband visit )
गरियाबंद में आदिवासी समाज भवन बनाने की घोषणा:आदिवासी गोंड समाज के महाधिवेशन में पहुंचे सीएम बघेल ने कहा कि 'समाज में एक से बढ़कर एक महानायक हुए हैं. जिन्होंने जल, जंगल और जमीन के लिए लड़ाइयां लड़ी हैं. छत्तीसगढ़ सरकार आदिवासियों के साथ है. आदिवासी समाज के लोगों को वन अधिकार पट्टा देने का काम किया जा रहा है. जो छूट गए है. उन्हें आवेदन करने और उनके साथ न्याय होने का भरोसा भी दिलाया है. सीएम ने कहा कि रमन सरकार में दो वनोपज 2 रुपये किलो बिकती थी आज उसे हम महंगे कीमत में खरीद रहे हैं. आदिवासी अपना वनोपज समर्थन मूल्य पर ही बेचें. आत्मानंद स्कूल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अब गांव-गरीब के बच्चे अच्छे स्कूल में पढ़ाई कर सकते हैं.