गरियाबंद: गर्मी का असर इंसानों के साथ जानवरों पर भी दिखने लगा. पानी की तलाश में जंगली जानवर गांव की तरफ रूख करने लगे हैं. ऐसा ही एक वाकया फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र में देखने को मिला है. सहसपुर गांव के पास अचानक एक भालू पहुंच गया. जैसे ही ग्रामीणों ने भालू को देखा तो लोगों ने उसे खदेड़ना शुरू कर दिया. इसकी जानकारी वन विभाग को भी दी गई.
जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और भालू को जंगल की तरफ खदेड़ा गया. ग्रामीणों के अनुसार पानी की तलाश में भालू गांव की तरफ आया होगा. फिलहाल, भालू को जंगल की तरफ खदेड़ा गया है. अचानक भालू को अपने नजदीक देखकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.