छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद: पानी की तलाश में गांव के पास पहुंचा भालू - गरियाबंद न्यूज

फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र के सहसपुर गांव के पास अचानक एक भालू पहुंच गया. जैसे ही ग्रामीणों ने भालू को देखा तो लोगों ने उसे खदेड़ना शुरू कर दिया. इसकी जानकारी वन विभाग को भी दी गई. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और भालू को जंगल की तरफ खदेड़ा गया.

गांव के पास पहुंचा भालू
Bear reaches close to village

By

Published : Apr 1, 2021, 4:55 PM IST

Updated : Apr 1, 2021, 8:47 PM IST

गरियाबंद: गर्मी का असर इंसानों के साथ जानवरों पर भी दिखने लगा. पानी की तलाश में जंगली जानवर गांव की तरफ रूख करने लगे हैं. ऐसा ही एक वाकया फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र में देखने को मिला है. सहसपुर गांव के पास अचानक एक भालू पहुंच गया. जैसे ही ग्रामीणों ने भालू को देखा तो लोगों ने उसे खदेड़ना शुरू कर दिया. इसकी जानकारी वन विभाग को भी दी गई.

पानी के तलाश में गांव के पास पहुंचा भालू

जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और भालू को जंगल की तरफ खदेड़ा गया. ग्रामीणों के अनुसार पानी की तलाश में भालू गांव की तरफ आया होगा. फिलहाल, भालू को जंगल की तरफ खदेड़ा गया है. अचानक भालू को अपने नजदीक देखकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

बलरामपुर: 5 दिन से 11 हाथियों का दल मचा रहा उत्पात

पानी के तलाश में भटकते वन्यजीव

भालू के गांव में घुसने की घटना के कारण लोग अब काफी सतर्क हो गए हैं. माना जा रहा है कि क्षेत्र के जंगलों में वन्य प्राणियों के पीने के लिए पर्याप्त पानी की व्यवस्था नहीं है.ऐसे में अगर वन्य जीव और लोगों के बीच संघर्ष की स्थिति बनती जा रही है. गर्मी के दिनों में पानी की तलाश में गांव के आसपास भटकते वन्य जीव शिकारियों के लिए आसान निशाना बन सकते हैं. इसके लिए वन विभाग को भी सतर्क रहने की जरुरत है.

Last Updated : Apr 1, 2021, 8:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details