गरियाबंद:कांग्रेस नेता विनोद तिवारी बल्दी बाई के निधन के बाद बुधवार को परिजनों से मिलने उनके गांव पहुंचे. विनोद तिवारी ने परिजनों की मदद करते हुए निजी सहायता राशि उन्हें भेंट की. कांग्रेस नेता ने कहा कि बल्दी बाई स्वावलंबन की देवी है. उनकी प्रतिमा गांव में स्थापित की जाएगी. 26 मई से कुल्हाड़ीघाट में कोरोना वैक्सीनेशन का काम शुरू किया जाएगा. जिसके लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.
बल्दी बाई के परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया
पूर्व पीएम राजीव गांधी को कभी कंद मूल खिला कर कांग्रेस की पोस्टर लेडी बन चुकी बल्दी बाई का निधन 6 मई को हो गया था. जिसके बाद कांग्रेस नेता विनोद तिवारी बल्दी बाई के गृहग्राम कुल्हाड़ी घाट पहुंचे. उन्होंने बल्दी बाई के पोते धनशाय व बालचन्द से भेंट कर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस उनके परिवार के साथ हमेशा खड़ा रहेगा. बल्दी बाई के पोते को विनोद तिवारी ने निजी सहायता राशि 10 हजार भेंट किया. इसके साथ ही परिवार वालों को अपना मोबाइल नंबर देते हुए ये आश्वस्त किया कि कभी भी जरूरत होने पर वे हमेशा उनकी मदद को तैयार रहेंगे.
'स्वावलंबन की देवी बल्दी बाई की प्रतिमा होगी स्थापित'
बल्दी बाई से सर्वाधिक बार भेंट कर चुके प्रदेश के नेता विनोद तिवारी ने कहा कि आखिरी बार भी बल्दी बाई को 95 की उम्र में बांस शिल्प कला का काम करते देखा था. उन्होंने कभी भी दूसरों पर अपनी जिम्मेदारी नहीं थोपी. बांस और बर्तन बनाकर अपनी रोजमर्रा की जरूरतें पूरी की. तिवारी ने कहा कि बल्दी बाई का अपना एक स्वर्णिम इतिहास है. उन्हें हमेशा याद किया जाएगा. उनकी याद में कुल्हाड़ी घाट में जल्द ही प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी. तिवारी के साथ मैनपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भोला जगत व अजय बाजपेयी भी मौजूद रहे.