गरियाबंद :प्रदेश के साथ ही जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मितानिन और प्रशिक्षिकाओं ने गांव-गांव में जागरूकता रैली निकालकर लोगों को समझाइश दी. इसी कड़ी में शुक्रवार को देवभोग विकासखंड के गिरसुल पंचायत क्षेत्र सहित आस-पास के गांवों में मितानिन प्रशिक्षिका के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली गई.
गिरसुल ग्राम पंचायत के सभी मितानिनों और मितानिन प्रशिक्षिका लक्ष्मी मोंगराज ने बारिश के मौसम में फैलने वाली बीमारियों के बारे में लोगों को बताया. साथ ही इन बीमारियों से बचने के लिए क्या-क्या सावधानियां बरती जानी चाहिए, इसके बारे में भी बताया. शुक्रवार सुबह से ही क्षेत्र की मितानिन एकजुट होकर कोरोना संक्रमण और मलेरिया जैसे बीमारियों के बारे में जागरूकता लाने का कार्य कर रही हैं.
नारा लागकर लोगों को किया गया जागरूक
ग्रामीण महिलाओं को समझाइश देते हुए मितानिनों और प्रशिक्षिका ने पंचायत क्षेत्र में रैली और नारों के माध्यम से संदेश दिया. जब महिलाएं क्षेत्र में जागरूकता के लिए निकलीं तो 'मच्छरदानी जरूर लगाबो मलेरिया से जान बचाबो', 'गांव के जतन से मलेरिया मिटे वतन से', 'गांव मितानिन साथ-साथ, मलेरिया से लड़े दो-दो हाथ' जैसे नारों से गांव गूंजने लगा. इसके साथ ही गांव में मितानिनों और प्रशिक्षिका ने ग्रामीणों को मच्छर से बचने के उपाय के बारे में भी जानकारी दी.