छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CBSE 12 वीं बोर्ड परीक्षा में असकीत कौर जाट ने हासिल किए 94% अंक - Askeet Kaur Jat topped in cbse 12th

12 वीं बोर्ड परीक्षा में विज्ञान संकाय से गरियाबंद के पाटसिवनी विकासखंड के छुरा की असकीत कौर जाट ने 94% अंक हासिल किए हैं. उपलब्धि प्राप्त करने वाली वह घाटखाल्हे, राजिम विधानसभा क्षेत्र और गरियाबंद जिले की प्रथम छात्रा हैं.

Askeet Kaur Jat topped in cbse 12th
असकीत कौर जाट

By

Published : Jul 15, 2020, 10:11 PM IST

गरियाबंद: छुरा की असकीत कौर जाट ने CBSE (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ) की 12 वीं बोर्ड परीक्षा में 94 फीसदी अंक लाकर जिले का नाम रौशन किया है. बता दें छात्रा के पिता शासकीय दैवीय संपद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य अजीत सिंह हैं. बता दें छात्रा होली हार्ट एकेडमी रायपुर में पढ़ाई कर रही थी. इस उपलब्धि से छात्रा का परिवार काफी खुश है.

पढे़ं:CBSE 10th बोर्ड के नतीजे जारी, रायपुर की हर्षिता ने 96.6% अंक हासिल कर बढ़ाया मान

असकीत कौर जाट शुरू से ही मेधावी छात्रा रहीं हैं. उन्होंने कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा में भी 91.3% अंक प्राप्त किए थे. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षाओं में उक्त उपलब्धि प्राप्त करने वाली वह घाटखाल्हे, राजिम विधानसभा क्षेत्र और गरियाबंद जिले की प्रथम छात्रा हैं. रिजल्ट के बाद इलाके के कई जनप्रतिनिधियों ने छात्रा को बधाई दी है.

पढ़ें:SPECIAL: 12th में 98.4 प्रतिशत अंक लाने वाली समीक्षा सारंगी ने कहा- 'मेहनत से ज्यादा जिद और स्थिरता जरूरी'

15 जुलाई को CBSE ने कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी किया है. जिसमें 93.31% लड़कियां और 90.14 % लड़के पास हुए हैं. रायपुर की डी हर्षिता ने क्लास 10th में 96.6 फीसदी अंक हासिल किए हैं. CBSE ने 12 के नतीजे सोमवार को जारी किए थे. इसमें छत्तीसगढ़ से सूरजपुर की समीक्षा सारंगी स्टेट टॉपर बनीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details