गरियाबंदः नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर पीड़िता को बहला फुसलाकर लगातार उसका शारीरिक शोषण करने का आरोप है.
गरियाबंदः नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार - दुष्कर्म का आरोपी जंगल से गिरफ्तार
गरियाबंद में नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्त में दुष्कर्म का आरोपी
थाना प्रभारी आर के साहू ने बताया कि पीड़िता ने 18 अप्रैल को अपने माता-पिता के साथ थाना आकर आरोपी उमेश मरकाम के खिलाफ लिखित शिकायत की थी. जिसके बाद आरोपी अपने घर से फरार हो गया था, जिसे मुखबिर से सूचना मिलने के बाद घेराबंदी कर मरौदा के जंगल से गिरफ्तार किया गया. जिसके बाद आगे की कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया जाएगा.
Last Updated : Apr 20, 2020, 9:54 PM IST