गरियाबंद: जिले के किडनी प्रभावित सुपेबेडा गांव में इंसानों की मौत के बाद अब मवेशियों की भी मौत हो रही है. गांव में अचानक 6 बकरियों की मौत हो गई है. वहीं तीन बैलों की हालत गंभीर है.
सुपेबेड़ा में टीकाकरण से मवेशियों की मौत, ग्रामीणों ने डॉक्टर्स पर लगाए आरोप - शिविर
जिले में मवेशियों की मौत का मामला सामने आया है. ग्रामीणों ने इसक सूचना डॉक्टरों को दी, लेकिन अब तक डॉक्टर मौके पर नहीं पहुंचे हैं.
मवेशियों की मौत
ग्रामीणों के मुताबिक शनिवार को गांव में जानवरों का टीकाकरण किया गया था. उसके बाद अचानक जानवरों की तबीयत बिगड़नी शुरू हो गई. ग्रामीणों ने पशु चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
सूचना के बाद भी नहीं पहुंचे डॉक्टर
ग्रामीणों ने बताया कि पशुओं की मौत और तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिलने के बाद भी डॉक्टर अब तक जानवरों की सुध लेने गांव नहीं पहुंचे हैं जबकि डॉक्टरों को मामले की जानकारी दी गई है, लेकिन इसके बावजूद अब तक वे मौक पर नहीं पहुंचे हैं.
Last Updated : Dec 15, 2019, 2:52 PM IST