छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कौमी एकता की मिसाल, अयोध्या पर SC के फैसले के बाद हिंदू-मुस्लिम ने एक दूसरे को खिलाई मिठाई - मिठाई खिलाकर खुशियां इजहार किया

अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सभी समुदाय ने सम्मान किया. गरियाबंद में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताई.

SC के फैसले का सभी समुदाय ने किया सम्मान

By

Published : Nov 10, 2019, 12:00 AM IST

गरियाबंद: अयोध्या भूमि विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया है. इस कड़ी में अयोध्या पर आए फैसले के बाद हिंदू-मुस्लिम भाइयों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताई. वहीं रविवार को ईद मिलादुन्नबी पर अन्य समाज के लोग मुस्लिम समाज के जुलूस का भी स्वागत करेंगे.

दरअसल, अयोध्या भूमि विवाद के फैसले से पहले प्रशासन ने यहां शांति समिति की बैठक ली थी. उसके बाद जैसे ही अयोध्या मसले पर फैसला आया. लोगों ने इसका स्वागत किया. हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर फैसले का स्वागत किया.

एक दूसरे को खिलाई मिठाई
वहीं शाम को स्थानीय विश्राम गृह में हिंदू भाइयों के आमंत्रण पर मुस्लिम समाज और अन्य समाज के लोग जुटे और एक दूसरे को मिठाई खिलाई. तो वहीं हिंदू भाइयों ने भी सभी मुस्लिम भाइयों का सम्मान किया.

स्टाल लगाकर कराएंगे मुंह मीठा
बता दें कि रविवार को ईद मिलादुन्नबी का जुलूस है, जिसमें हिंदू समुदाय के लोग तिरंगा चौक पर स्टाल लगा मुस्लिम समुदाय के लोगों का मुंह मीठा कराएंगे और जुलूस में शामिल भी होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details