छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कलेक्टर के आश्वासन के बाद नपा अध्यक्ष ने खत्म किया आंदोलन - NAPA president ended the protest in gariyaband

नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन के नेतृत्व में जारी धरना प्रदर्शन खत्म हो गया है. 3 मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया गया है.

नपा अध्यक्ष ने खत्म किया आंदोलन
नपा अध्यक्ष ने खत्म किया आंदोलन

By

Published : Feb 24, 2020, 9:01 PM IST

Updated : Feb 24, 2020, 10:22 PM IST

गरियाबंद : जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन के नेतृत्व में जारी धरना प्रदर्शन खत्म हो गया है. भूख हड़ताल पर बैठे लोगों ने कलेक्टर के आश्वासन के बाद इस हड़ताल को खत्म किया. मेमन ने कहा कि, '15 दिन में अगर व्यवस्थाएं दुरूस्त नहीं हुई तो फिर से आंदोलन किया जा सकता है'.

कलेक्टर के आश्वासन के बाद नपा अध्यक्ष ने खत्म किया आंदोलन

दरअसल, कलेक्टर, सीएमएचओ और कई अधिकारियों के साथ चली 2 घंटे की बैठक में 3 मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया है. इस काम को करने के लिए मार्च तक का समय दिया गया है.

अलग-अलग मांगों पर चर्चा

17 मांगों में से 14 मांगों को पूरा कर लिया गया है. वहीं बची 3 मांगों को 7 दिन के भीतर पूरा करने का आश्वासन दिया गया है. आश्वासन मिलने के बाद ही आंदोलन खत्म करने का निर्णय लिया गया है. बैठक में 2 घंटे तक बकायदा एक-एक प्वॉइंट के हिसाब से अलग-अलग मांगों पर चर्चा की गई.

नपा अध्यक्ष ने खत्म किया आंदोलन

1 लाख 25 हजार रुपए देने की घोषणा

चर्चा के दौरान गफ्फू मेमन ने जिला अस्पताल में रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से मेडिकल खुलवाने के लिए 1 लाख 25 हजार रुपए देने की घोषणा की. वहीं प्रकाश रोहरा ने भी 21 हजार रुपए रेड क्रॉस सोसाइटी के लिए देने की घोषणा की है. बैठक में जिला अस्पताल की सभी प्रमुख समस्याओं पर चर्चा की गई.

कलेक्टर, सीएमएचओ और अधिकारियों की बैठक

इन बिंदुओं पर हुई चर्चा

  • जिला के लिए जल्द 5 नई एंबुलेंस खरीदी जा रही है.
  • कैजुअल्टी की व्यवस्थाएं सुधारने पर चर्चा हुई.
  • महिला चिकित्सक के लिए इंटरव्यू कॉल किया जा रहा है.
  • पोस्टमार्टम के लिए अब कोई राशि नहीं लगेगी, निशुल्क पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक स्वीपर को उसका भुगतान किया जाएगा.
  • महिला वार्ड की व्यवस्थाएं भी दुरुस्त की जाएंगी.
  • सोनोग्राफी की मशीन भी चालू करने प्रयास किया जाएगा.
  • सिजेरियन डिलीवरी भी शुरू करवाने का निर्णय लिया गया है.
Last Updated : Feb 24, 2020, 10:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details