गरियाबंद:जिले में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने प्रभावित एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित कर पूरी तरह सील कर दिया है. पूरे इलाके को सैनेटाइज किया जा रहा है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम घरों में पहुंचकर लोगों के स्वास्थ्य संबधी जानकारी लेने के साथ कोरोना वायरस से बचाव के सुझाव भी दे रही है.
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने मेडिकल, दूध और पट्रोल पंप को छोड़कर शहर की बाकी सभी दुकानों को आगामी आदेश तक बंद रखने का निर्दश दिया है. राजिम एसडीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि परिधि क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील किया गया है. राजिम शहर से जुड़ने वाले सभी मार्गों पर चेक प्वाइंट बना दिए गए हैं. लोगो की आवाजाही पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. साथ ही लोगो को घरों में रहने की सलाह दी जा रही है.
कराई गई डिजिटल मुनादी