छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना मरीज मिलने से प्रशासन अलर्ट, राजिम का प्रभावित इलाका कंटेनमेंट जोन घोषित - कोरोना वायरस से बचाव

कोरोना वायरस के बढ़ते आंकड़े को देखते हुए प्रशासन ने प्रभावित इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. इसके साथ ही प्रशासन की ओर से कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं और लोगों को घरों में रहने की सलाह भी दी जा रही है.

Containment zone of rajim
कोरोना मरीज मिलने से प्रशासन अलर्ट

By

Published : May 18, 2020, 9:55 PM IST

Updated : May 19, 2020, 10:38 AM IST

गरियाबंद:जिले में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने प्रभावित एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित कर पूरी तरह सील कर दिया है. पूरे इलाके को सैनेटाइज किया जा रहा है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम घरों में पहुंचकर लोगों के स्वास्थ्य संबधी जानकारी लेने के साथ कोरोना वायरस से बचाव के सुझाव भी दे रही है.

कोरोना मरीज मिलने से प्रशासन अलर्ट

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने मेडिकल, दूध और पट्रोल पंप को छोड़कर शहर की बाकी सभी दुकानों को आगामी आदेश तक बंद रखने का निर्दश दिया है. राजिम एसडीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि परिधि क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील किया गया है. राजिम शहर से जुड़ने वाले सभी मार्गों पर चेक प्वाइंट बना दिए गए हैं. लोगो की आवाजाही पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. साथ ही लोगो को घरों में रहने की सलाह दी जा रही है.

कराई गई डिजिटल मुनादी

प्रशासन ने इस बार डिजिटल रूप से मुनादी करवाई है. मुनादी का ऑडियो रिकॉर्ड कर, उसे राजिम शहर के हर व्हाट्सएप ग्रुप में भिजवाया गया है. इस मुनादी के जरिए लोगों को सोमवार से आगामी आदेश तक घरों में ही रहने की सलाह दी गई. वहीं कलेक्टर की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक दुकानें बंद रखने के आदेश के बारे में जानकारी दी गई.

पढ़ें:बलौदाबाजारः कलेक्टर ने 3 क्वॉरेंटाइन सेंटरों को कंटेनमेंट जोन किया घोषित

प्रशासन हुआ अलर्ट

बता दें कि राजिम में भी कोरोना का पहला केस पाया गया है. इसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. लिहाजा नगर में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन सतर्क हो गया है और लोगों से लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन भी करवा रहा है.

Last Updated : May 19, 2020, 10:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details