गरियाबंद: लोगों को कोरोना वायरस से बचाने जहां गरियाबंद पुलिस लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करा रही है, तो वहीं लोगों में इसे लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए जिले के एक पुलिस अधिकारी कलाकार बन गए हैं. एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर की अदाकारी इस वीडियो में देखते ही बन रही है.
एडिशनल एसपी बने कलाकार, इस तरह कर रहे लोगों को जागरूक - एडिशनल एसपी बने कलाकार
छत्तीसगढ़ के पुलिसकर्मी लोगों को घर के अंदर रखने के लिए तरह-तरह के आइडिया अपना रहे हैं. गरियाबंद के एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर एक वीडियो के जरिए अपनी कलाकारी से लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
![एडिशनल एसपी बने कलाकार, इस तरह कर रहे लोगों को जागरूक Additional SP becomes artist to convey message for corona in gariyaband](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6715245-38-6715245-1586355235376.jpg)
वहीं जिले के एसपी का छत्तीसगढ़ी भाषा में सारगर्भित संदेश लोगों से यही अपील कर रहा है कि वो किसी भी स्थिति में घर से बाहर न निकलें. इसके बाद वीडियो में जिले के एसपी भोजराम पटेल जिले की जनता से छत्तीसगढी भाषा में अपील करते हैं कि वो घर में रहें और बाहर न निकलें. एसपी ने कहा कि पुलिस जो काम कर रही है, लोग उसमें सहयोग दें. जिससे कोरोना के खिलाफ जीत हासिल की जा सके.
वीडियो के अंत में छत्तीसगढ़ पुलिस के लोगों के साथ 'आपकी मुस्कान गरियाबंद पुलिस की शान' का संदेश सुनाई पड़ता है. लोगों का मानना है कि गरियाबंद पुलिस का वीडियो निश्चित ही जिले के लोगों के लिए प्रेरणा का काम करेगा. सभी इससे सीख लेंगे और लॉक डाउन के दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन करेंगे.