छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद: बेवजह सड़कों पर घूमने वालों की खैर नहीं, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती - सड़कें सूनी दिख रही

गरियाबंद में लॉकडाउन बेहद सख्त नजर आ रहा है. गली-मोहल्ले और सड़कें सूनी दिख रही हैं. गाड़ी में जो इक्का-दुक्का लोग बाहर निकल रहे हैं. उनपर प्रशासन का डंडा चल रहा है. लोगों को बार-बार हिदायत दी जा रही है. बावजूद इसके लोग मान नहीं रहे हैं.

action-on-needless-wanderers-amid-lockdown-in-corona-pandemic-in-gariaband
गरियाबंद में सख्त लॉकडाउन

By

Published : Sep 25, 2020, 4:23 PM IST

Updated : Sep 25, 2020, 10:20 PM IST

गरियाबंद: कोरोना वायरस के मद्देनजर इस बार सख्त लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन की वजह से गली, मोहल्ले और सड़कें सूनी नजर आ रही हैं. वहीं बेवजह घूमने वाले लोगों और वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. प्रशासन के अधिकारी लॉकडाउन को लेकर इलाकों में ताबड़तोड़ पेट्रोलिंग कर रहे हैं.

गरियाबंद के कई इलाकों को किया गया सील

जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि लॉकडाउन का कारगर बनाने के लिए ड्यूटी पर जवानों को तैनात किया गया है. इसमें एसपी भोज राम पटेल, एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर, डीएसपी कंवर, एडीएम चौरसिया, एसडीएम निर्भय साहू और तहसीलदार राकेश साहू फील्ड पर हैं. ये सभी अधिकारी कोरोना ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों को लगातार निर्देश दे रहे हैं.

गरियाबंद के कई इलाकों को किया गया सील

गरियाबंद: कोरोना मरीजों की सेवा कर 7 महीने बाद घर लौटी बेटी का हुआ जोरदार स्वागत

बेवजह सड़क पर घूमने वालों की खैर नहीं

जिला प्रशासन का आदेश है कि अगर पुलिस जवान बेवजह सड़क पर घूमते मिले, तो ड्यूटी में नहीं हैं, बाहर वाहन चलाते मिले, तो वाहन खड़ा करा दिया जाए. साथ ही जो नियम आम लोगों के लिए है. वही नियम सबके लिए रहेगा. सब पर कार्रवाई की जाएगी. लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

बेवजह सड़कों पर घूमने वालों पर कार्रवाई

गरियाबंद: वन विभाग के कर्मचारियों को हाथी ने दौड़ाया, बाल-बाल बची जान

तिरंगा चौक पर 12 से ज्यादा पुलिस जवान तैनात

गरियाबंद के तिरंगा चौक में 12 से ज्यादा पुलिस जवान, कई नगरपालिका कर्मचारी चारों दिशाओं से आने वाले रास्तों को ब्लॉक कर डटे हुए हैं. इस दौरान आने जाने वालों को रोका जा रहा है. केवल स्वास्थ्य कर्मचारी और ड्यूटी पर जाने वाले कुछ जरूरी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को पास दिखाने पर छूट दी जा रही है.

बेवजह घूमने वालों पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई

बता दें कि एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर, डीएसपी कंवर और एडीएम चौरसिया जिला मुख्यालय के तिरंगा चौक पहुंचे. जहां तैनात जवानों को कई दिशा निर्देश दिए. इस दौरान आने जाने वाले कुछ लोगों से कड़ाई से अधिकारियों ने पूछताछ की. सिलेंडर की पर्ची लिए घूम रहे कुछ युवाओं को अधिकारियों ने चेतावनी भी दी. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन लगने वाला था, तो यह काम पहले निपटा लेना था. सिलेंडर की होम डिलीवरी की जा रही है. गैंस सिलेंडर के नाम पर घूमने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 25, 2020, 10:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details