गरियाबंद : मतदान के पूर्व मतदान सामग्री लेने समय पर उपस्थित नहीं होने वाले कर्मचारियों पर कलेक्टर ने कार्रवाई की है. कलेक्टर ने 17 कर्मचारियों की एक साल की वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी है.
दरअसल, लोकसभा चुनाव 2019 के लिए निर्वाचन कार्य में नियुक्त 6 पीठासीन अधिकारी और 11 मतदान अधिकारी मतदान स्थल पर निर्धारित तिथि और समय पर अनुपस्थित पाए गए थे, जिसके बाद कलेक्टर ने काम में लापरवाही करने वाले इन अधिकारियों पर कार्रवाई की है.
सामग्री लेने समय पर नहीं पहुंचे थे अधिकारी
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के मुताबिक इन अधिकारियों को मतदान सामग्री लेने के लिए 16 अप्रैल को कृषि उपज मंडी परिसर गरियाबंद में उपस्थित होने के लिए निर्देश दिए गए थे, लेकिन निर्धारित तिथि एवं समय पर ये अधिकारी अनुपस्थित रहे.