गरियाबंद: राजिम थाना क्षेत्र के बकली ग्राम पंचायत के सरपंच पति मुन्ना कुर्रे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के नेता मुन्ना कुर्रे पर पिछले दिनों बकली के उपसरपंच पर जानलेवा हमला करने का आरोप है. जिसकी शिकायत पीड़ित मणिराम ने राजिम थाने में की थी. जिसके बाद से आरोपी मुन्ना कुर्रे लगातार फरार चल रहा था.
उपसरपंच पर जानलेवा हमला करने वाला सरपंच का पति गिरफ्तार - chhattisgarh crime news
गरियाबंद के ग्राम पंचायत बकली के सरपंच पति मुन्ना कुर्रे को राजिम पुलिस ने उपसरपंच पर जानलेवा हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी शिकायत के बाद कई दिनों से फरार था.
सरपंच पति को राजिम पुलिस ने किया गिरफ्तार
राजिम थाना प्रभारी आरके साहू ने बताया कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के संभावित ठिकानों पर लगातार तलाशी कर रही थी, जिसपर पुलिस को 21 जुलाई को सफलता मिली. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी के खिलाफ आईपीसी के कई धाराओं के तहत मामला दर्ज है.