छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद: बच्चे को कार से कुचलने वाला आरोपी गिरफ्तार, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष का बेटा निकला आरोपी - जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष का बेटा निकला आरोपी

दशहरा उत्सव के दौरान मासूम को कार से कुचलने के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने रोमित राठौर और सौरभ कटारे नाम के दो युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपी रोमित राठौर गरियाबंद जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष ममता राठौर का बेटा है. इस मामले में मंगलवार को लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए नेशनल हाईवे पर 8 घंटे चक्काजाम लगाए रखा था.

accused-of-gariaband-road-accident-caught Slug
बच्चे को कार से कुचलने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 28, 2020, 12:46 PM IST

गरियाबंद:दशहरा उत्सव के दौरान वाहन से मासूम को कुचलने के मामले में पुलिस ने आरोपी को ढूंढ निकाला है. पुलिस ने रोमित राठौर और सौरभ कटारे नाम के दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी रोमित राठौर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष ममता राठौर का बेटा है.

जिस घटना के बाद नाराज लोगों ने 8 घंटे नेशनल हाईवे जाम किया उसके आरोपी आखिरकार पकड़े गए. दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसमें से एक जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष ममता राठौर का बेटा रोमित राठौर है, वहीं दूसरा युवक सौरभ कटारे निवासी गरियाबंद है.

पढ़ें-मातम में बदली खुशी: गरियाबंद में तेज रफ्तार कार की चपेट से मासूम की मौत, 8 घंटे बाद नाराज ग्रामीणों ने खत्म किया चक्काजाम

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए NH पर हुआ था चक्काजाम

इस मामले में मालगांव निवासियों ने जो एफआईआर दर्ज कराई है, उसके मुताबिक युवकों ने घटना जानबूझकर की. पहले सड़क से गुजरते वक्त विवाद हुआ, युवक आगे चले गए फिर वापस लौटे और लौटते हुए लगभग 11 लोगों को अपनी कार से टक्कर मार दी. इस दौरान एक बच्चा कार के नीचे आ गया और उसकी मौत हो गई. मालगांव निवासियों ने इस मुद्दे को लेकर मंगलवार को दिनभर नेशनल हाईवे पर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर चक्काजाम कर दिया था.

जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष का बेटा निकला आरोपी
मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष ममता राठौर का बेटा रोमित राठौर है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, मामले में पुलिस ने धारा 302, 307 तथा 34 के तहत इन पर अपराध पंजीबद्ध किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details