गरियाबंद :ACB ने रिश्वतखोर जनपद सीईओ करुण डहरिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. आरोपी को टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी जनपद सीईओ ने ठेकेदार से बोर खनन की परमिशन देने के नाम पर 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. जिसकी शिकायत प्रार्थी ने ACB से की. ACB की टीम ने शिकायत मिलने के बाद आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने का प्लान बनाया.ACB arrested janpad CEO for bribe in gariaband
प्रार्थी ने तय समय के मुताबिक जनपद सीईओ को पैसा देने की पेशकश की. जैसे ही सीईओ ने पैसे लिए ACB की टीम ने उसे पैसे लेते गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान ACB के साथ सादे कपड़ों में टीम भी थी. gariaband crime news
कौन है आरोपी : डिप्टी कलेक्टर करुण डहरिया गरियाबंद जनपद सीईओ के रूप में तैनात है. गांवों में 15 वें वित्त मद से बोर खनन का काम किया जा रहा है. बोर करने का ठेका जिस ठेकेदार के पास है उसने बिल पास कराने के लिए फाइल सीईओ डहरिया को दी. लेकिन करुण साइन करने के एवज में ठेकेदार से 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांगने. ठेकेदार ने भी इस मामले की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो में कर दी.
ACB अब आगे की कार्रवाई की जा रही है. माना जा रहा है कि उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा. लेकिन नए नवेले अफसर का इस तरह से भ्रष्ट होना अपने आप में एक बड़ा संदेश दे रहा है कि जनसेवा से ज्यादा जरुरी इनके लिए क्या है.