गरियाबंद: 4 दिन से खरहरी गांव जारी तेंदुए का खौफ खत्म हो गया है. वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे पकड़ने में सफलता पाई है. शनिवार को नंदनवन से पहुंचे विशेषज्ञ डॉक्टर ने तेंदुए को ट्रेंकुलाइज कर बेहोश किया फिर पिंजरे में कैद किया. 96 घंटे से आतंक मचाने वाले तेंदुआ बीते तीन दिनों से भूखा था और गंभीर डिहाइड्रेशन का शिकार हो गया था. तेंदुए के पकड़े जाने के बाद इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है.
वन्य जीव विशेषज्ञों की मदद से पकड़ा गया तेंदुआ
शुक्रवार की दोपहर से पिंजरा लगाने के बाद जब देर शाम तक तेंदुआ पिंजरे में नहीं आया तब वन विभाग ने रायपुर के विशेषज्ञों से सलाह ली. इसके बाद उच्च अधिकारियों ने नंदनवन से वन्य जीव विशेषज्ञ डॉक्टर राकेश वर्मा को ट्रेंकुलाइजर गन के साथ इलाके में भेजा. राकेश वर्मा ने शनिवार को सुबह से तेंदुए को पकड़ने के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू किया.