गरियाबंद: जिले में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम 99 जोड़ों के लिए हमेशा के लिए यादगार बन गया. महिला एंव बाल विकास विभाग ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया था. 99 जोड़ें परिणय सूत्र में बंधे. विवाह कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि विशेष रूप से शामिल हुए. प्रशासन ने जोड़ों को अपने नए संसार को प्रारंभ करने के लिए कई चीजें भेंट की.
गरियाबंद में सामूहिक विवाह में 99 जोड़ों की कराई गई धूमधाम से शादी
गरियाबंद में सामूहिक विवाह में 99 जोड़ों की शादी कराई गई. महिला एंव बाल विकास विभाग ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया था. छुरा में सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान रोचक नजारा देखने को मिला. बारात के आगे बैंड की धुन पर अधिकारी नाचते नजर आए.
जानिए कहां कितने जोड़ों की हुई शादी
अब तक पिछले वर्षों में सामूहिक विवाह जिले में एक स्थान पर होता था. इस बार एक ही दिन में 5 ब्लॉकों में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. जिससे शादी करने वाले जोड़ों को काफी सुविधा हुई. कोचबाय में 18 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे. छोरा ब्लॉक के टोनही डबरी में 16, राजिम में 5, मैनपुर में 29 और देवभोग में 36 जोड़ों ने सात फेरे लिए.
पढ़ें: कोरोना वायरस ने शादी में डाला खलल, टला सामूहिक विवाह
कई जोड़ों की आंखें भर आई
खास बात यह है कि इन जोड़ों को शासन की ओर से काफी कुछ प्रदान किया जाता है. दुल्हन को 1000 का चेक, घरेलू सामान, गद्दा, तकिया, चादर, कवर, बर्तन, मिक्सी, अलमारी, मंगलसूत्र, बिछिया समेत कई चीजें दी गई. शादी के दौरान जब यह चीजें शासन की तरफ से जनप्रतिनिधियों ने प्रदान किए, तो कई जोड़ों की आंखें भर आई.