गरियाबंद: सड़क हादसे में जान गंवाने वालों के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. जिले में ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में 7 साल की बच्ची की मौके पर मौत हो गई. वही 3 लोग घायल हैं. आसपास के लोगों ने घायलों को इलाज के लिए देवभोग के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी पहुंचे. उन्होंने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया.
घटना से गुस्साए परिवार वालों ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में रखा है. घायल दुर्बन यादव, मकूद यादव, शिवरात्रि यादव को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. पुलिस जांच में जुटी है.
ट्रैक्टर-बाइक की टक्कर में 7 साल की बच्ची की मौत
गरियाबंद में सड़क हादसे में 7 साल की बच्ची की मौत हो गई है. गुस्साए परिवार ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया.
7 साल की बच्ची की मौत
पढ़ें : रायपुर: नियमों को ताक पर कर नो एंट्री में घुस रही बड़ी गाड़ियां, हादसों को दे रहे निमंत्रण
दिसंबर महीने में सड़क दुर्घटनाओं के मामले-
- 28 दिसंबर को बेमेतरा के देवकर के पास नवकेशा मोड़ पर एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत.
- 27 दिसंबर कोडोंगरगांव में एक भीषण सड़क हादसे में एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई.
- 26 दिसंबर को सरगुजा के सीतापुर थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई.
- 25 दिसंबर को सूरजपुर में दो अलग-अलग सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई.
- 24 दिसंबर को जशपुर केतुमला थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई थी. हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई
- 20 दिसंबर को धमतरी में ट्रक और कार की आपस में भिड़ंत हो गई था. हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है.
- 12 दिसंबर को कोरबा में मजदूरों से भरा पिकअप पलटने से 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए है. इसमें 5 गंभीर रूप से घायल हुए थे.
- 10 दिसंबर को जांजगीर-चांपा में कार ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार 2 लोगों की मौत हो गई है.
- 5 दिसंबर को बेमेतरा में 4 अलग-अलग सड़क हादसे में 3 की मौत हो गई है. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है.
- 5 दिसंबर को बेमेतरा में सड़क हादसे में मोपेड सवार की मौत हो गई.
- 2 दिसंबर को कोरबा में सड़क दुर्घटना में CAF के जवान की मौत की मौत.
- 1 दिसंबर को कोंडागांव में भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत.