गरियाबंद : मनरेगा मजदूरों पर पेड़ गिरने से कुल 7 लोग घायल हुए हैं, जिसमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं. घायलों को इलाज के लिए राजिम अस्पताल भेजा गया है. वहीं महिला मजदूरों की गंभीर हालत को देखते हुए राजिम से रायपुर रेफर करना पड़ा.
हादसे में 7 मजदूर घायल
गरियाबंद : मनरेगा मजदूरों पर पेड़ गिरने से कुल 7 लोग घायल हुए हैं, जिसमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं. घायलों को इलाज के लिए राजिम अस्पताल भेजा गया है. वहीं महिला मजदूरों की गंभीर हालत को देखते हुए राजिम से रायपुर रेफर करना पड़ा.
हादसे में 7 मजदूर घायल
मामला लोहरसी गांव का है जहां रोजगार गारंटी योजना में लगे 15 पर मजदूरों पर अचानक पेड़ गिर पड़ा. हादसे में 7 मजदूर घायल हुए है, जिसमें दो मजदूरों को गंभीर चोटे आई हैं. बता दें कि ये मजदूर काम करने के बाद पेड़ के नीचे बैठकर आराम कर रहे थे, तभी अचानक पेड़ उनके ऊपर गिर पड़ा. सभी घायलों को 108 की मदद से राजिम अस्पताल भेजा जा रहा है, जहां उनका उपचार होगा.
ग्रामीणों ने बताया कि दो दिन पहले आए fani चक्रवात के चलते पेड़ दो हिस्सों में बट गया था. बीच में दरार दिख रही थी, जिसके चलते यह घटना घटी. घटना के बाद बचाव कार्य में पांडुका थाना प्रभारी दरियाव समेत स्टॉफ ने भी मदद की.
इस घटना के बाद जिला पंचायत के एडिशनल सीईओ सिदर पहले घटनास्थल पर पहुंचे, फिर फिंगेश्वर जनपद पहुंचे. उन्होंने घायल मजदूरों को इलाज में सहायता देने की बात कही है.