गरियाबंद:जिला कलेक्ट्रेट में एक साथ कोरोना वायरस जांच में सात लोगों के पॉजिटिव मिलने से गरियाबंद में हड़कंप है. जिला कलेक्टर निलेश क्षीरसागर के निर्देश के बाद कलेक्ट्रेट में 2 दिन तक कोरोना वायरस शिविर चलाया गया. गुरुवार को 46 लोगों के कोरोना वायरस सैंपल लिए गए, जिसमें एक भृत्य कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया इसके बाद शुक्रवार को एक बार फिर से शिविर लगाया गया जिसमें कुल 103 लोगों के सैंपल कलेक्ट किए गए.
पढ़ें- कोरिया में कलेक्टर ने ली विभाग अधिकारियों की बैठक, दिए जरूरी दिशा निर्देश
बचे हुए कर्मचारियों की जाएगी सैंपलिंग
शुक्रवार को लिए गए सैंपल में कर्मचारियों के साथ-साथ कलेक्ट्रेट में काम कराने आने वाले ग्रामीणों के बीच सैंपल लिए गए हैं. इस दौरान जिला कलेक्ट्रेट में कार्यरत 3 लिपिक और भृत्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. वहीं अपने काम कराने आए तीन ग्रामीण भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. जिन विभागों के कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले हैं उनके बाकी बचे हुए कर्मचारियों कि भी सैंपलिंग की जा रही है.
प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना केस
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस तेज रफ्तार से बढ़ रहा है. प्रदेश में गुरुवार को 2 हजार 149 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. वहीं 146 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. बता दें कि प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 19 हजार 421 है, जबकि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 2 लाख 17 हजार 562 के पार पहुंच गई है. फिलहाल कोरोना वायरस से 2 हजार 672 लोगों की मौत हो चुकी है.