गरियाबंद: नामांकन के अंतिम दिन जिले में कुल 65 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. 65 उम्मीदवारों में बीजेपी, कांग्रेस, एनसीपी और जोगी कांग्रेस के उम्मीदवार शामिल थे.इस मौके पर बीजेपी नेताओं ने बैंड बाजे के साथ रैली निकाली. वहीं कांग्रेस के भी सभी प्रत्याशी एक साथ नामांकन भरने पहुंचे.
नगरीय निकाय चुनाव, गरियाबंद में 65 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन - 65 प्रत्याशियों ने पार्षद पद
गरियाबंद में बीजेपी,कांग्रेस,जोगी कांग्रेस और एनसपी के कुल मिलाकर 65 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया.
गाजे-बाजे के साथ भरा नामांकन
इस मौके पर राजनीतिक गहमागहमी दिखी. सभी प्रत्याशियों ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप भी लगाए. बीजेपी ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया और इसे निकाय चुनाव में चुनावी मुद्दा बनाने की बात कही. वहीं कांग्रेस ने वर्तमान नगरपालिका की दुर्दशा पर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए.
शुक्रवार को अंतिम दिन होने के कारण जिला कलेक्ट्रेट में काफी भीड़ थी. इस मौके पर सभी दलों के नेता मौजूद थे. बीजेपी और कांग्रेस के बड़े नेता भी मौके पर मौजूद रहे.
Last Updated : Dec 6, 2019, 11:23 PM IST