गरियाबंद: बिंद्रानवागढ़ विधायक डमरूधर पुजारी का कोरोना टेस्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आया था. उनके 6 परिजनों की कोरोना रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई है. दरअसल विधायक में कोरोना संक्रमण की पहचान के बाद उनके निवास के आसपास के लोगों और उनके परिजनों के सैंपल लिए गए. रैपिड एंटीजन टेस्ट में 6 सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. बता दें शुक्रवार को विधानसभा में बिंद्रानवागढ़ विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
विधायक के परिजनों का कोरोना वायरस का टेस्ट करने दो टीमें मैनपुर और देवभोग से भेजी गई थी. जिनमें से देवभोग की टीम के लिए गए 36 सैंपल में से 6 लोगों की रैपिड एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसमें विधायक के पत्नी और बच्चे शामिल हैं. सभी को अस्पताल शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है.
कलेक्ट्रेट डाटा सेंटर कर्मचारी मिले पॉजिटिव
जिले में आज कुल 24 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. कलेक्ट्रेट के डाटा सेंटर में कार्यरत कर्मचारी भी पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं उनके परिवार के चार सदस्य भी पॉजिटिव मिले हैं. सीएमएचओ ने बताया कि कलेक्ट्रेट के अन्य कर्मचारियों का भी कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा. वहीं कलेक्ट्रेट परिसर को सैनिटाइज भी किया जाएगा. इसके अलावा कर्मचारी के मोहल्ले को कंटेनमेंट जोन बनाया जाएगा.