छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियांबद: पीडीएस फर्जीवाड़ा केस में 4 और आरोपी गिरफ्तार - पीडीएस फर्जीवाड़ा

गरियाबंद में पीडीएस फर्जीवाड़ा केस में पुलिस ने 4 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके पहले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. माना जा रहा है कि आगे और भी की लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है.

Fraud of PDS in Gariaband
पीडीएस फर्जीवाड़ा में 4 लोग गिरफ्तार

By

Published : Aug 25, 2020, 9:29 PM IST

गरियाबंद:पीडीएस फर्जीवाड़ा का धीरे-धीरे खुलासा हो रहा है. कुछ दिन पहले एक ट्रक पीडीएस चावल जब्त होने के बाद से आरोपियों की गिरफ्तारी हो रही है. उस समय पुलिस ने मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया था. अब मंगलवार को पुलिस ने उसी केस में 4 और लोगों को गिरफ्तार किया है.

फिंगेश्वर थाना पुलिस ने मंगलवार को 4 आरोपियों को पकड़ा है, जिसमें धमतरी के मगरलोड निवासी थानु पटेल, कांकेर के नरहरपुर निवासी देवकरण कुमेडी, अभनपुर (रायपुर) के पिपरोद निवासी डायमंड साहू, अभनपुर (रायपुर) के कुर्रा निवासी अर्जुन जोशी शामिल हैं.

ड्राइवर के बयान के आधार पर गिरफ्तारी

पुलिस के मुताबिक ये सभी लोग ट्रक ड्राइवर हैं. पहले से गिरफ्तार ड्राइवर जितेंद्र के बयान के आधार पर इन्हें गिरफ्तार किया गया है. फिंगेश्वर थाना पुलिस ने बताया कि बीते दिनों जो पीडीएस चावल का ट्रक जब्त किया गया था. उसमें पहले से गिरफ्तार ड्राइवरों ने बताया कि इस ट्रक में इन चारों ट्रक ड्राइवरों ने भी अपना पीडीएस राशन डाला था. इसी आधार पर चारों की गिरफ्तारी की गई है.

आगे भी हो सकती है गिरफ्तारी

पुलिस विभाग का दावा है कि जल्द ही कुछ और गिरफ्तारियां होंगी. इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फर्जीवाड़े में अभी और भी लोग पकड़ में आ सकते हैं.

सोसाइटी से जुड़े लोगों पर भी गिर सकती है गाज

इन 4 गिरफ्तारियों का मतलब है कि क्षेत्र में कुछ अन्य ऐसी सोसायटियां हैं, जहां राशन की हेर-फेर कर खुले मार्केट में राशन बेचने का रैकेट चल रहा था. जाहिर सी बात है कि जब ये ट्रक चालक सोसायटियों का नाम बताएंगे तो उन सोसायटी से जुड़े लोगों पर भी गाज गिर सकती है.

बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आ सकता है

इस संबंध में जानकारों का कहना है कि यदि इस मामले को गंभीरता से उठाया जाए और सही ढंग से जांच की जाए तो बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आ सकता है. बहरहाल अब देखना ये होगा कि मंगलवार को गिरफ्तार आरोपी और क्या नया खुलासा होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details