गरियाबंद:रायपुर-देवभोग मुख्य मार्ग पर धवलपुर के पास दो बाइक की टक्कर हो गई. हादसे में एक मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन लोगों को घायल हालत में गरियाबंद जिला अस्पताल में लाया गया. जहां इलाज के दौरान 2 युवकों की मौत हो गई. जबकि एक युवक का इलाज जारी है.
मैनपुर थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह श्याम ने बताया कि धवलपुर के पारागांव तालाब के पास हादसा हुआ है. दो बाइक की नेशनल हाईवे पर आमने-सामने भिड़ंत हुई है. कोनारी तुहामेटा निवासी जिवेश मरकाम अपने साथी टिकेश्वर नेताम के साथ मैनपुर से गरियाबंद की ओर जा रहा था, तभी गरियाबंद से ओडिशा की ओर आ रहे बाइक के साथ टक्कर हो गई.
टिकेश्वर नेताम की मौके पर ही मौत