छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद: तेज रफ्तार दो बाइक के बीच टक्कर, हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत - सड़क हादसे में दो की मौत

गरियाबंद में नेशनल हाई-वे 130सी पर हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं तीसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

road accident in gariyaband
सड़क हादसे में दो की मौत

By

Published : Nov 19, 2020, 5:43 PM IST

गरियाबंद: नेशनल हाई-वे 130सी पर एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. दो मोटरसाइकिल की आपस में हुई टक्कर में 2 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं तीसरा व्यक्ति बुरी तरह से घायल है. मृतक दहीगांव के रहने वाला था. घायल को इलाज के लिए देवभोग लाया गया है.

नेशनल हाई-वे 130सी पर आए दिन हो रही दुर्घटनाएं अब चिंता का विषय बनने लगी है. सड़क किनारे की मिट्टी धंसने के कारण सड़क से नीचे उतरते और चढ़ते समय बाइक सवारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके चलते कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है.

पढ़ें-महाराष्ट्र में लक्जरी बस दुर्घटनाग्रस्त, 16 लोग घायल

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

गुरुवार को भी दो बाइक सवारों की आमने-सामने की टक्कर हो गई. जिसमें दोनों बाइक के चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. देवभोग पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं घायल का इलाज देवभोग अस्पताल में चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details