छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंदः बारात से लौट रही कार पलटी, एक की मौत, 6 जख्मी - 6 घायल

दो सड़क दुर्घटनाओं में 10 लोग घायल वहीं 1 की मौत. हली घटना राजिम थाना क्षेत्र के देवरी गांव की है तो दूसरी छुरा थाना क्षेत्र के रानी पत्तेवाला गांव की

दुर्घटनाग्रस्त कार

By

Published : May 19, 2019, 12:19 PM IST

Updated : May 19, 2019, 2:11 PM IST

गरियाबंदः जिले में बीती रात दो सड़क दुर्घटनाएं हुई है. पहली घटना राजिम थाना क्षेत्र के देवरी गांव की है जहां शादी से लौट रहा एक चार पहिया वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें एक नाबालिग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए. वहीं दूसरी घटना छुरा थाना क्षेत्र के रानी पत्तेवाला गांव की है, जहां एक कार तालाब में जा घुसी जिसमें 4 लोगों को चोट आई है.

दो सड़क हादसे में 10 लोग घायल

14 वर्षीय बालक की मौत
शनिवार रात दो अलग-अलग जगहों पर हुए हादसे में कुल 10 लोग घायल हुए हैं. वहीं एक मासूम की मौत हो गई है. पहला मामला राजिम थाना क्षेत्र का है जहां बीती रात करीब 2:30 बजे महासमुंद से शादी कार्यक्रम से लौट रहे चार पहिया वाहन के अचानक अनियंत्रित हो जाने से इसमें सवार आठ लोगों में से 14 वर्षीय एक बालक की मौत हो गई है. उसका नाम मोहित राम बताया जा रहा है. वहीं 6 बुरी तरह घायल हुए हैं जिसमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं.

कुरूद का रहने वाला है
घायल परिवार कुरूद का रहने वाला बताया जा रहा है. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मौके पर पहुंची राजिम पुलिस ने मर्ग कायम कर बच्चे के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Last Updated : May 19, 2019, 2:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details