छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

12 वीं के छात्र सौरभ साहू ने गरियाबंद का नाम किया रौशन, प्रदेश में हासिल किया चौथा रैंक - सीएम भूपेश बघेल की ताजा खबरें

गरियाबंद के अमलीपदर के रहने वाले 12 वीं के छात्र सौरभ साहू ने गरियाबंद का नाम रौशन किया. बता दें कि सौरभ ने 96.20 % के साथ प्रदेश में चौथा रैंक हासिल किया है.

Saurabh Sahu of Gariaband got fourth rank in Chhattisgarh
12 वीं के छात्र सौरभ साहू ने गरियाबंद का नाम किया रोशन

By

Published : Jun 23, 2020, 3:24 PM IST

Updated : Jun 23, 2020, 5:28 PM IST

गरियाबंद : अमलीपदर के लाल ने गरियाबंद जिले का सर गर्व से ऊंचा कर दिया है. दरअसल अमलीपदर के रहने वाले सौरभ साहू ने 12वीं हायर सेकेंडरी परीक्षा में प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया है. किसान पिता और ANM मां का बेटा सौरभ साहू अभी डॉक्टर बनने के लिए नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. डॉक्टरी के बाद वह IAS भी बनना चाहता है.

गरियाबंद के सौरभ ने छत्तीसगढ़ में हासिल किया चौथा रैंक

भिलाई के शकुंतला विद्यालय से पढ़ने वाले सौरभ बचपन से ही मेधावी का छात्र रहा है. दसवीं में 91.1 प्रतिशत अंक लाने के बाद अब 12वीं में इस बार सौरभ ने 96 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाकर छत्तीसगढ़ में चौथा स्थान हासिल किया है.

सौरभ साहू ने छत्तीसगढ़ में हासिल किया चौथा रैंक
माता-पिता के साथ सौरभ

छत्तीसगढ़ में चौथा स्थान हासिल करने वाले सौरभ से ETV भारत की टीम ने की चर्चा

सौरभ से ETV भारत की टीम ने जब बात की तो उनका कहना था कि वे IAS बनकर छत्तीसगढ़ के लिए कुछ करना चाहते है. वहीं सौरभ ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है. सौरभ ने बताया कि शकुंतला विद्यालय के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करने के दौरान वह सिर्फ 3 बार ही छुट्टी लेकर गांव आया था. वहीं पढ़ाई में स्कूल के अलावा वह 5 घंटे का अतिरिक्त समय देते थे. सौरभ की कामयाबी के बाद उसके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है. लोग उसे मिठाईयां खिला रहे हैं और उसके मेहनत की तारीफ कर रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में चौथा रैंक हासिल करने वाले सौरभ साहू

सीजीबीएसई के 12वीं के रिजल्ट में क्या रहा खास

  • प्रदेश में पास हुए छात्रों की संख्या- 78.59 प्रतिशत
  • परीक्षा में बैठने वाले छात्रों की संख्या- 2 लाख 72 हजार
  • पास स्टूडेंटस की संख्या- 2 लाख 16 हजार
  • 12वीं में प्रथम स्थान- टिकेश वैष्णव, सरस्वती शिशु मंदिर, मुंगेली, 97.80%
  • 12वीं में द्वितीय स्थान- श्रेया अग्रवाल, देशबंधु स्कूल, 97%
  • 12वीं में तृतीय स्थान- तन्नु यादव, उसलापुर, 96.60 %
  • 12वीं में चौथा स्थान - सौरभ साहू, शकुंतला विद्यालय, गरियाबंद , 96. 20 %

मुख्यमंत्री ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और पालकों को दी बधाई

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 10वीं-12वीं की परीक्षा में टॉपर्स सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के साथ-साथ सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं और बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि जिस तरह विद्यार्थियों ने इन बोर्ड परीक्षाओं के माध्यम से जिन्दगी के एक अहम चरण में सफलता अर्जित की है, उसी तरह भविष्य में भी वे जिन्दगी के हर क्षेत्र में सफलता अर्जित करें और अपने स्कूल, गांव, शहर के साथ-साथ प्रदेश और देश का नाम रौशन करें.

सौरभ साहू और उनके माता-पिता

पढ़ें: 12वीं के बाजीगर, मुंगेली के टिकेश वैष्णव टॉपर, दूसरे स्थान पर रायपुर की श्रेया अग्रवाल

मुख्यमंत्री ने परीक्षा में अपेक्षित परिणाम प्राप्त नहीं कर सकने वाले छात्र-छात्राओं को बिना निराश हुए पूरे धैर्य, हिम्मत और मेहनत के साथ निरन्तर अध्ययन करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि वे नई ऊर्जा और उत्साह के साथ तैयारी का संकल्प लें, जिससे उन्हें परीक्षा सहित जीवन में सफलता निश्चय मिलेगी. मुख्यमंत्री ने इस वर्ष बेहतर परिणाम के लिए शिक्षकों और पालकों को भी बधाई और शुभकामनाएं दी है.

Last Updated : Jun 23, 2020, 5:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details