छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद :राहुल को राज्यपाल के हाथों मिलेगा वीरता पुरस्कार - राजिम के बरौंधा गांव

राजिम के रहने वाले 12 साल के राहुल को वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

12 year old Rahul to be honored with Bravery Award
राहुल पटेल

By

Published : Jan 26, 2020, 7:08 AM IST

गरियाबंद :राजिम के राहुल पटेल को गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल वीरता पुरस्कार से सम्मानित करेंगी. 12 साल के राहुल ने पिछले साल अपनी जान की परवाह किए बिना तालाब में डूबते 2 साल के मासूम की जान बचाई थी. वीरता पुरस्कार से सम्मानित करने की खबर मिलने के बाद से ही गांव में खुशी का महौल है.

राज्यपाल के हाथों मिलेगा वीरता पुरस्कार

राजिम के बरौंधा गांव के राहुल को उसकी बहादूरी के लिए राज्यपाल उसे 15 हजार रुपए नगद, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगी. प्रदेश के 4 वीर बच्चे अपने साहस के लिए पुरस्कृत किए जाएंगे. जिनमें राहुल भी शामिल है.

मासूम की बचाई थी जान

सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले राहुल ने 15 से 20 फीट गहरे तालाब में गिरने वाले 2 साल के मासूम की जान बचाई थी. मासूम तालाब के किनारे खेलते हुए अचानक उसमें जा गिरा, तालाब के दूसरे छोर में उस वक्त राहुल अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था. मासूम को डूबते देख उसने तुरंत तालाब में छलांग लगा दी और मासूम को सकुशल बाहर निकाल लाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details