गरियाबंद: बीजेपी के अधिकृत जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशियों ने एक साथ नामांकन दाखिल किया है. नामांकन दाखिल करने के पहले एक रैली की गई जिसे बीजेपी के शक्ती प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है. इस दौरान पूर्व सांसद चंदूलाल साहू और पूर्व विधायक मौजूद थे. लेकिन वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष श्वेता शर्मा जिन्हें क्षेत्र क्रमांक 2 से भाजपा ने अधिकृत प्रत्याशी बनाया है उनके नामांकन दाखिल करने नहीं पहुंचना चर्चा का विषय बन गया है.
जिला पंचायत का चुनाव प्रचार अब अपने पूरे शबाब पर है. नामांकन दाखिल करने के लिएअब महज सोमवार का दिन ही बचा है. बीजेपी के जिला पंचायत के सभी 11 प्रत्याशियों में से 10 ने शनिवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया. इसके पहले साहू समाज भवन में एकत्र हुए सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं को पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, जिला भाजपा अध्यक्ष राजेश साहू और संदीप शर्मा ने संबोधित किया.