छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: गरियाबंद में बीजेपी प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन - बीजेपी के 10 प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन

बीजेपी के जिला पंचायत के सभी 11 प्रत्याशियों में से 10 ने शनिवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया. इसके पहले साहू समाज भवन में इकट्ठा हुए. बीजेपी कार्यकर्ताओं को पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, जिला भाजपा अध्यक्ष राजेश साहू और संदीप शर्मा ने संबोधित किया.

10 BJP candidates filed nominations for district panchayat elections
बीजेपी के 10 प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन

By

Published : Jan 5, 2020, 8:09 AM IST

गरियाबंद: बीजेपी के अधिकृत जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशियों ने एक साथ नामांकन दाखिल किया है. नामांकन दाखिल करने के पहले एक रैली की गई जिसे बीजेपी के शक्ती प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है. इस दौरान पूर्व सांसद चंदूलाल साहू और पूर्व विधायक मौजूद थे. लेकिन वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष श्वेता शर्मा जिन्हें क्षेत्र क्रमांक 2 से भाजपा ने अधिकृत प्रत्याशी बनाया है उनके नामांकन दाखिल करने नहीं पहुंचना चर्चा का विषय बन गया है.

बीजेपी के 10 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन

जिला पंचायत का चुनाव प्रचार अब अपने पूरे शबाब पर है. नामांकन दाखिल करने के लिएअब महज सोमवार का दिन ही बचा है. बीजेपी के जिला पंचायत के सभी 11 प्रत्याशियों में से 10 ने शनिवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया. इसके पहले साहू समाज भवन में एकत्र हुए सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं को पूर्व सांसद चंदूलाल साहू, पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, जिला भाजपा अध्यक्ष राजेश साहू और संदीप शर्मा ने संबोधित किया.

सैकड़ों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता रैली के रूप में निकलकर शक्ति प्रदर्शन करते नजर आए. जिसके बाद जिला कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिल किया गया. बता दें कि शुक्रवार को ही बीजेपी ने अधिकृत भाजपा समर्थित उम्मीदवारों की सूची जिला पंचायत चुनाव के लिए जारी की थी. जिला पंचायत अध्यक्ष श्वेता शर्मा के नामांकन दाखिल नहीं करने को लेकर कई तरह की चर्चा हो रही है.

पढ़ें: गोली कांड के दो आरोपी अनूपपुर और शहडोल से गिरफ्तार

इस दौरान भाजपा सांसद ने कहा कि 'जनता कांग्रेस से परेशान हो चुकी है इसीलिए इस बार वह चुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाने के लिए भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों को जरूर वोट करेगी जिला पंचायत अध्यक्ष के नामांकन नहीं भरने को लेकर उन्होंने अंतिम दिन नामांकन भरने की उम्मीद जताई है'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details