दुर्ग:पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के चरोदा आमानाला रोड पर एक कार में अचानक भीषण आग लग गई. आग की चपेट में कार में सवार युवक जिंदा जलकर मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम घटनास्थल पहुंचकर जांच में जुट गई है.
दुर्ग में सड़क पर मौत की आग पुलिस के मुताबिक, कार में आग लगने से एक व्यापारी की जिंदा जलकर मौत हो गई है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए हैं. चरोदा के आमनाला रोड पर मारूति रिट्स कार में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग इतनी भीषण हो गई कि कार सवार युवक जिंदा जल गया. मौके पर उसकी मौत हो गई. इस हादसे के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई. वहीं पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि कार में भीषण आग लगी थी. जब तक उसे बुझाने की कोशिश शुरू होती तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था. कार में राजा जैन नाम के शख्स सवार थे. बताया जा रहा है कि वह चरोदा के रहने वाले हैं. जो बिल्डिंग मौटेरियल सप्लाई का काम करते थे. मौके पर रायपुर से फॉरेंसिक एक्स्पर्ट को बुलाया गया है. पुलिस जांच करने के बाद ही इस मामले में और खुलासा कर पाएगी. फिलहाल आग कैसे लगी इस बात की जानकारी अभी नहीं लग पाई है. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को लिए अस्पताल भेज दिया है. इस हादसे के बाद चरोदा में मातम का माहौल है.