दुर्ग: अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नंदकठी में कुछ दिन पहले मनोज निषाद अपने ससुराल आया था. वहां उसने शराब और गांजे का सेवन किया और उसके बाद घर की ओर लौट रहा था. इस दौरान नशे की हालत में वह एक मंदिर के सामने गिर गया. जिससे नाराज युवक ने मंदिर में जमकर हंगामा किया और मंदिर में रखे सामान को नुकसान पहुंचाया.
गांववाले जब दूसरे दिन मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचे, तो वहां उन्होंने देखा कि सामान और मूर्ति को नुकसान पहुंचाया गया था. उन्होंने तुरंत नंदिनी थाना जाकर इसकी सूचना दी. उसके बाद पुलिसकर्मी गांव पहुंचे और मंदिर के आसपास पूछताछ की. इस दौरान पुलिस को आरोपी के बारे में सुराग लगा, जिसके बाद युवक को गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार के पास नशा करने आया था और नशे की हालत में ही उसने यह काम किया.