दुर्ग: भिलाई इस्पात संयंत्र में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की मांग को लेकर यूथ कांग्रेस और NSUI ने रविवार को जमकर हल्ला बोला. सैकड़ों की संख्या में NSUI और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने BSP का घेराव किया. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए दो जगह बैरिकेड लगा रखे थे. लेकिन प्रदर्शनकारी पहला बैरिकेड तोड़ने में कामयाब हो गए. जैसे ही वे दूसरे ब्रिगेड के पास पहुंचे तो प्रशासन ने पानी की बौछार कर उन्हें रोक दिया. पुलिस के रोके जाने के बाद कार्यकर्ताओं ने BSP प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी ने बताया कि भिलाई में कई पढ़े लिखे युवा हैं, लेकिन BSP प्रबंधन उन्हें दरकिनार कर रहा है. भिलाई स्टील प्लांट को पहले स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता देनी चाहिए. उसके बाद राज्य और देश को. क्योंकि भिलाई के युवा BSP पर आश्रित हैं. उन्होंने बताया कि BSP प्रबंधन को इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा गया है. जिसमें स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की दिशा में काम करने और नियम बनाने की बात कही गई है.
युवा कांग्रेस का पेट्रोल के बढ़ते दाम को लेकर स्मृति ईरानी के आवास पर प्रदर्शन