छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में दुर्ग के युवा कांग्रेस कार्यकर्ता जरूरतमंदों को बांट रहे राशन-सब्जी और दूध - अहिवारा में युवा कांग्रेस बांट रही सब्जी

दुर्ग में कोरोना संक्रमण (Corona infection in Durg) और लॉकडाउन (Lockdown in Durg) के कारण काम-धंधे बंद है. सबसे ज्यादा दिक्कत रोज कमाने और खाने वालों को हो रही है. कोरोना संकट को देखते हुए नंदिनी अहिवारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अहिवारा में जरूरतमंदों को युवा कांग्रेस मदद पहुंचा रही है. युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमन सिंह के नेतृत्व में पिछले 14 दिन युकां जरूरतमंदों को राशन-सब्जी और दूध दे रहे हैं.

Youth Congress distributing ration-vegetable
युवा कांग्रेस जरूरतमंदों को बांटरहा राशन-सब्जी

By

Published : May 2, 2021, 3:00 PM IST

दुर्ग: कोरोना काल में जरूरतमंदो को राशन-सब्जी बांटने का जिम्मा अहिवारा के युवाओं ने उठाया है. संकट की घड़ी में सारे युवा मदद करने के लिए आगे आए हैं. जिसमें राशन से लेकर सब्जी, दवा व अन्य सामान गरीबों तक पहुंचा रहे हैं. युवा कांग्रेस अहिवारा में युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमन सिंह की युवाओं की टीम है. अमन सिंह के नेतृत्व में ये टीम लॉकडाउन लगने के पहले दिन से काम कर रही है.

लॉकडाउन में दुर्ग के युवा कांग्रेस कार्यकर्ता जरूरतमंदों को बांट रहे राशन-सब्जी और दूध

कोरोना मुक्त दंतेवाड़ा की तैयारी, जिला प्रशासन ने तैयार की 20 प्रोफिलैक्टिक किट

संकट में युवा बने मददगार

अहिवारा में लोगों की मदद के लिए युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमन सिंह की टीम सब्जी के पैकेट तैयार कर लोगों को बांट रही है. अमन सिंह ने कहा कि, अहिवारा विधायक व पीएचई मंत्री गुरू रूद्रकुमार ( PHE Minister Guru Rudrakumar) के निर्देश पर युवाओं की टीम बनी है. जहां हर जरूरतमंद परिवार और गरीबों की सेवा के उद्देश्य से ग्राउंड में उतरे हैं. कई ऐसे परिवार हैं जिन्हें दो वक्त की रोटी नसीब नहीं हो रही थी. उनकी मदद करना हमारा उद्देश्य है.

आयुष यूनिवर्सिटी की ऑफलाइन परीक्षा पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने लगाई रोक

हर दिन 200 लोगों को पहुंचाते हैं मदद

युवाओं की टीम जरूरतमंद और गरीबों के साथ-साथ होम आइसोलेशन में रहने वालों को भी राशन-सब्जी दे रहे हैं. इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता है. युवा कांग्रेस 14 दिन से हर दिन 200 लोगों के घरों में सूखा राशन दूध और दवाइयां पहुंचा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details