छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मूवी टिकट के नाम पर युवक से ठगी, बुकिंग के समय खाते से 19628 रुपये पार - सिटी कोतवाली थाना

दुर्ग सिटी कोतवाली थाने में ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. जहां फ़िल्म की टिकट बुक करने के दौरान युवक के खाते से 19628 रुपये गायब हो गए.

मूवी टिकट के नाम पर युवक से ठगी

By

Published : Nov 2, 2019, 7:18 PM IST

Updated : Nov 2, 2019, 7:55 PM IST

दुर्ग:सिटी कोतवाली थाना इलाके में एक युवक से मूवी टिकट के नाम पर हजारों की ठगी हो गई. पीड़ित कुशल कांकरिया भिलाई के एक निजी सिनेमाघर में फिल्म के लिए ऑनलाइन टिकट बुक कर रहा था. इसके लिए उसने गूगल से नंबर निकालकर कॉल के जरिए टिकट बुक करने लगा. जिसके बाद उसके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आया जिसमें एक लिंक भेजा गया था.उस लिंक को पीड़ित ने जैसे ही भरा उसके खाते से तीन बार में कुल 19628 रुपये कट गए.

मूवी टिकट के नाम पर युवक से ठगी

जब युवक को इस बात का पता चला तो उसने मिराज सिनेमा में इसकी शिकायत की तो पता चला कि गूगल में मिराज सिनेमा का गलत नंबर दिया गया था.

ठगी का यह तीसरा मामला है

यह इस तरह की ऑनलाइन ठगी का यह तीसरा मामला है. इससे पहले मध्यप्रदेश के इंदौर में भी इस तरह की ठगी को अंजाम दिया जा चुका है. बहरहाल इस मामले की जांच अब साइबर सेल के पास भेज दी गयी है जिसके बाद ही इस ठगी का खुलासा हो पायेगा.

Last Updated : Nov 2, 2019, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details