दुर्ग:सिटी कोतवाली थाना इलाके में एक युवक से मूवी टिकट के नाम पर हजारों की ठगी हो गई. पीड़ित कुशल कांकरिया भिलाई के एक निजी सिनेमाघर में फिल्म के लिए ऑनलाइन टिकट बुक कर रहा था. इसके लिए उसने गूगल से नंबर निकालकर कॉल के जरिए टिकट बुक करने लगा. जिसके बाद उसके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आया जिसमें एक लिंक भेजा गया था.उस लिंक को पीड़ित ने जैसे ही भरा उसके खाते से तीन बार में कुल 19628 रुपये कट गए.
जब युवक को इस बात का पता चला तो उसने मिराज सिनेमा में इसकी शिकायत की तो पता चला कि गूगल में मिराज सिनेमा का गलत नंबर दिया गया था.