छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भिलाई में वर्ल्ड जूनियर टेनिस टूर्नामेंट की शुरुआत,राज्यपाल ने थामी रैकेट - World tennis tournament bhilai

भिलाई में वर्ल्ड जूनियर टेनिस टूर्नामेंट की शुरुआत हो गई है. 20 मार्च तक चलने वाले इस अंतर्राष्ट्रीय जूनियर टेनिस टूर्नामेंट का शुभारंभ सोमवार को राज्यपाल अनुसुइया उइके ने किया.

bhilai news
भिलाई में वर्ल्ड जूनियर टेनिस टूर्नामेंट

By

Published : Mar 15, 2021, 11:53 PM IST

Updated : Mar 16, 2021, 5:51 AM IST

दुर्ग/भिलाई: इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन और ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन की ओर से वर्ल्ड टेनिस टूर जे 5 प्रतियोगिता का आयोजन भिलाई में किया जा रहा है. भारत समेत 6 देशों के खिलाड़ी इस टेनिस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं. 20 मार्च तक होने वाले इस अंतर्राष्ट्रीय जूनियर टेनिस टूर्नामेंट का शुभारंभ सोमवार को राज्यपाल अनुसुइया उइके ने किया. इस दौरान राज्यपाल उइके भी टेनिस की रैकेट थाम कर मैदान में उतरी और इस खेल में हाथ आजमाया.

वर्ल्ड जूनियर टेनिस टूर्नामेंट की शुरुआत

छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि

राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कहा कि वर्ल्ड जूनियर टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन भिलाई और छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है. नई पीढ़ी के युवा खेलों में भी अपना कैरियर तलाश रहे हैं और यहां भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस आयोजन के माध्यम से हमारे प्रदेश की प्रतिभा को आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा मिलेगी. उन्होंने इस टूर्नामेंट के आयोजन को छत्तीसगढ़ के लिए शुभ संकेत बताया है.

भिलाई में वर्ल्ड जूनियर टेनिस टूर्नामेंट की शुरुआत

खेलों के विकास का नया दौर आरंभ

राज्यपाल ने कहा कि जीवन में खेलों के महत्व से हम सभी परिचित हैं. जिस तरह अच्छी शिक्षा और संस्कार जीवन के लिए जरूरी है, उसी तरह स्वस्थ और ऊर्जा से भरपूर जीवन के लिए खेल महत्वपूर्ण है. हमारे देश में खेलों के विकास का एक नया दौर आरंभ हो चुका है. खेलों के प्रति लोगों की सोच में भी परिवर्तन दिखाई दे रहा है. सबसे बड़ी बात है कि देश और प्रदेश की ऐसी प्रतिभाएं अब खेलों के माध्यम से अपना कैरियर और भविष्य तलाशने में लगी हैं. यह एक अच्छा संकेत है और मुझे विश्वास है कि खिलाड़ियों के सपने पूरे हो सकेंगे.

भिलाई: वर्ल्ड टेनिस टूर्नामेंट में 7 देशों के खिलाड़ी दिखाएंगे दम

ग्रामीण और आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र

छत्तीसगढ़ में खेलों के विकास की व्यापक संभावनाएं हैं. ग्रामीण और आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण इस प्रदेश में ऊर्जावान और स्फूर्तिवान प्रतिभाएं भी सहज रूप से सुलभ है. राज्यपाल ने कहा कि मेरा सुझाव है कि छत्तीसगढ़ के इन प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए औद्योगिक समूह सामाजिक संस्थाओं को भी पहल करनी चाहिए. निश्चित ही हमारे प्रदेश के युवा भी खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करेंगे.

6 देशों के 13 खिलाड़ी टूर्नामेंट में शामिल

बालक और बालिका वर्ग के लिए आयोजित इस टूर्नामेंट में अमेरिका, फ्रांस, बेल्जियम, रोमानिया, कजाकिस्तान और स्पेन के 13 खिलाड़ी शामिल होंगे. वहीं भारत के 97 खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का परिचय देंगे. इसी तरह इस टूर्नामेंट में कुल 110 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इस बीच रोजाना 20 मार्च तक टेनिस कॉम्प्लेक्स के मैदान में मुकाबले होंगें. संघ महासचिव होरा ने बताया कि मैच के अंतिम दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उपस्थित रहेंगे. उनकी उपस्थिति में इस टूर्नामेंट का समापन होगा.

Last Updated : Mar 16, 2021, 5:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details