छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

उड़नदस्ता प्रभारी आनंद शर्मा के पदस्थापना पर मोदी आर्मी ने जताया विरोध - पदस्थापना का विरोध

दुर्ग जिला अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन विभाग के निरीक्षक आनंद शर्मा पर लगे आरोप को लेकर मोदी आर्मी के कार्यकर्ताओं ने परिवहन मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने उड़नदस्ता प्रभारी आनंद शर्मा के पुनः पदस्थापना की निष्पक्ष जांच की मांग की है.

Modi army worker
मोदी आर्मी के कार्यकर्ता

By

Published : Mar 3, 2021, 7:42 PM IST

Updated : Mar 4, 2021, 12:53 PM IST

दुर्ग: जिला अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन विभाग में धांधली के आरोप में निरीक्षक आनंद शर्मा को निलंबित कर दिया गया था. अब 3 महीने के भीतर ही फिर से निरीक्षक आनंद शर्मा को पदस्थापित करने का आदेश जारी कर दिया गया है.

उड़नदस्ता प्रभारी आनंद शर्मा के पदस्थापना पर मोदी आर्मी ने जताया विरोध

परिवहन मंत्री को चेतावनी

मोदी आर्मी के प्रदेशाध्यक्ष वरुण जोशी ने परिवहन विभाग पर आरोप लगाते कहा है कि विभाग में गड़बड़ी सामने आने के बाद आनन-फानन में निरीक्षक आनंद शर्मा को निलंबित करते हुए परिवहन मुख्यालय रायपुर भेज दिया गया था. अब निलंबन के 3 महीने बाद ही निरीक्षक के फिर से उड़नदस्ता प्रभारी दुर्ग के लिए पदस्थापित करने का आदेश जारी किया गया है. मोदी आर्मी ने इसे लेकर परिवहन मंत्री को चेतावनी देते हुए दुर्ग आने पर उनका विरोध करने की बात कही है.

सर्व आदिवासी समाज के लोगों का प्रदर्शन, विश्रामपुरी थाना प्रभारी के निलंबन की मांग

निजी मकान में हो रहा था चालान का भुगतान

मामला भारी वाहनों की चलानी कार्रवाई और चालान भुगतान क्षेत्रीय कार्यालय के बजाय एक निजी मकान में जमा कराने का है. आरोप है कि अवैध कार्यालय का संचालन अधिकारियों की मिलीभगत से दलाल और बाहरी लोगों के हाथों में सौंपा गया था. क्षेत्रीय परिवाहन कार्यालय के कमरा नंबर 16 को उड़नदस्ता के चलानी कार्यवाही के लिए दिया गया था, बावजूद इसके उड़नदस्ता प्रभारी आनंद शर्मा निजी मकान में दफ्तर संचालित कर भुगतान करा रहे थे. मामले को लेकर मीडिया में खबर दिखाए जाने के बाद परिवहन विभाग ने तत्काल उड़नदस्ता प्रभारी आनंद शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की थी, लेकिन मामला शांत होने के बाद उड़नदस्ता प्रभारी को फिर से उसी पद पर जिले में पदस्थापना आदेश जारी कर दिया गया है.

Last Updated : Mar 4, 2021, 12:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details