दुर्ग: बघेरा जोन के गया नगर में सामने एक कर्मचारी बिजली के खंभे में चढ़कर काम कर रहा था. अचानक बिजली का झटका लगने से वह खंभे के ऊपर ही अधमरा होकर पैरो के सहारे लटकने लगा. उसके साथ काम कर रहे कर्मचारियों को लगा कि उसकी मौत हो गई है. आसपास के लोगों ने भी कर्मचारी सूरज ठाकुर के मरने की अफवाह उड़ा दी.
कर्मचारी की मौत की खबर से आसपास में हड़कंप मच गया. जब मजदूर को खंभे से नीचे उतारा गया. हिलाने डुलाने के बाद पानी छिड़का गया. वह फिर से होश में आ गया. थोड़ी देर बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची. कर्मचारी को सकुशल देखकर वापस लौट गई. पुलिस ने बिजली विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार को सुरक्षा उपकरण से संबंधित समझाइश दी.