दुर्गः कोरोना वायरस के रोकथाम और लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए नगर पालिका अहिवारा क्षेत्र की महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं ने मास्क और फिनाइल बनाया. इसे बेचकर मिलने वाली राशि को उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराया है. साथ ही लोगों से लॉकडाउन के नियमों को पालन करने की अपील की है.
दुर्गः स्वसहायता समूह की महिलाओं ने सीएम राहत कोष में जमा की राशि - सीएम फंड
नगर पालिका अहिवारा क्षेत्र की महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं ने मास्क और फिनाइल बनाया, जिसे बेचकर मिलने वाली राशि को उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराया है.
सीएम फंड में जमा की राशि
महिला स्वसहायता समूह अध्यक्ष नागमणी साहू और समूह के सदस्य महिलाओं ने घर में बनाए मास्क और फिनाइल को बेचकर कुल 2100 रुपए कमाया, जिसे उन्होंने लॉकडाउन में जरूरतमंदों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराया. कोरोना के खिलाफ लड़ाई में महिलाओं की सेवा भाव के लिए बैंक मैनेजर ने उनको धन्यवाद दिया और इस सराहनीय पहल की तारीफ भी की.
Last Updated : Apr 25, 2020, 1:03 PM IST