छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नदी में डूबी कार को निकालने पहुंची क्रेन भी पलटी, महिला की मौत

तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी, जिसमें एक महिला की मौत हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से बेटे को बचा लिया गया.

road accident
दुर्ग रोड एक्सीडेंट

By

Published : May 31, 2020, 5:36 PM IST

दुर्ग: शिवनाथ नदी में बने कोटनी एनीकट को पार करते वक्त एक कार अनियंत्रित होकर एनीकट से नीचे नदी में जा गिरी. इस दर्दनाक हादसे में एक महिला की मौत हो गई. वहीं कार को निकालने गई क्रेन भी रेस्क्यू करते वक्त पलट गई. हालांकि इस घटना में ड्राइवर बाल-बाल बच गया.

दुर्ग रोड एक्सीडेंट, महिला की मौत
दरअसल, ग्राम बोरई निवासी जामवंती बाई साहू और उनका बेटा वेद प्रकाश साहू दोनों एक कार से दुर्ग के बोरई गांव जा रहे थे. वे कोटनी के पास शिवनाथ नदी पर बने एनीकट से गुजर रहे थे, तभी कार अनियंत्रित होकर एनीकट से नीचे नदी में जा गिरी. नदी में पानी ज्यादा होने की वजह से कार डूबने लगी. तभी स्थानीय लोगों की नजर कार पर पड़ी और वे बचाव के लिए नदी में कूद गए. लोगों की तत्परता से वेद प्रकाश साहू की जान तो बच गई, लेकिन उसकी मां जामवंती बाई की जान नहीं बचाई जा सकी. उनकी डूबने से मौके पर ही मौत हो गई. जामवंती नगपुरा स्वास्थ्य केंद्र में नर्स के पद पर पदस्थ थी.
दुर्ग रोड एक्सीडेंट

पढ़ें : आइफा के राष्ट्रीय संयोजक राजाराम त्रिपाठी से खास बातचीत, जानें टिड्डियों को कैसे करें काबू

क्रेन भी नदी में जा गिरी
घटना की सूचना मिलते ही पुलगांव पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कार को निकालने की कोशिश की गई. नदी में डूबी कार को निकालते वक्त क्रेन अनियंत्रित होकर पुल पर पलट गई. इसके बाद पुलिस ने दूसरे क्रेन के माध्यम से कार व क्रेन को बाहर निकाला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details